उत्तरप्रदेश में मिलेगी 50000 लोगों को नौकरी
यूपी में नौकरियों की भरमारसैमसंग और स्पाइस मोबाइल जैसी इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाने वाली कंपनियों ने उत्तरप्रदेश में भारी निवेश करने की योजनाओं का खुलासा किया है. इस निवेश के जरिए उत्तरप्रदेश में रहने वाले हजारों बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मिलने की संभावना है. गौरतलब है कि सैमसंग इंडिया ने अपने नोएडा स्थित प्लांट में 517 करोड़ रुपये निवेश किए हैं. इसके साथ ही स्पाइस मोबाइल ने भी उत्तरप्रदेश में 500 करोड़ का मैन्यूफेक्चरिंग प्लांट लगाने का ऐलान किया है. सैमसंग की नोएडा फैक्टरी नंबर वन
साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपने प्रॉडक्ट्स को ग्लोबल क्वालिटी स्टेंडर्ड्स पर खरा उतारने के लिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम बनाया है. इसके साथ ही सैमसंग इंडिया के सीईओ हॉंग के मुताबिक मोबाइल यूनिट के हिसाब से यूपी में नोएडा सबसे अच्छी जगह है. उन्होंने कहा नोएडा फैक्टरी हमारी स्टार परफॉर्मर है. इसके साथ ही इसकी ग्लोबल रेटिंग भी काफी हाई है. इसके अलावा सैमसंग की नोएडा यूनिट में 11000 लोग काम कर रहे हैं. स्पाइस भी खोलेगी यूपी में फैक्टरी
स्पाइस ने भी यूपी में अपनी मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट खोलने के लिए यूपी सरकार के साथ कॉंट्रेक्ट किया है. इस कॉंट्रेक्ट के अनुसार स्पाइस यूपी में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. वहीं यूपी सरकार ने इंडियन सेलुलर एसोशिएसन, इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री एसोशिएसन और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमी एसोशिएसन के साथ 5000 करोड़ के निवेश के लिए करार किया है. इसके तहत यूपी में 50000 नई नौकरियों के पैदा होने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं.
Hindi News from Business News Desk