UP Schools Reopen: 1 से 5 वीं क्लास तक के खुले स्कूल , लखनऊ के एक प्राइमरी स्कूल में सीएम योगी ने बच्चों को बांटी चाॅकलेट
गोरखपुर (एएनआई)। कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी सोमवार से कोविड प्रोटोकॉल के तहत कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक व निजी स्कूल खुल गए हैं। इस दाैरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के एक प्राथमिक स्कूल का दौरा किया और छात्रों से बातचीत की। सीएम योगी ने स्टूडेंट्स को चॉकलेट भी दी। करीब एक साल बाद फिर खुले स्कूलों ने स्टूडेंट्स का वार्म वेलकम किया। छात्रों को गुब्बारे और फूलों बांटे गए। बच्चे भी काफी खुश दिखे। गोरखपुर में रावत पाठशाला ने आरती और टीका के साथ छात्रों का स्वागत किया।
Chief Minister Yogi Adityanath visited a school in Lucknow today, following its reopening after break due to the pandemic; Visuals showing the CM interacting with students and distributing chocolates. pic.twitter.com/U2hqKT3iQc — ANI UP (@ANINewsUP)
फेस मास्क को स्कूल ड्रेस का हिस्सा बनाया गया
इस संबंध में स्कूल के प्रिंसिपल बृजनंद प्रसाद यादव ने कहा, डेस्क और बेंच को साफ कर दिया गया है। छात्रों को मास्क पहनने और हाथ धोने के लिए कहा गया है। हम राज्य सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए तैयार हैं। हालांकि इस दाैरान कुछ छात्रों को फेस मास्क के बिना देखा गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, उन्होंने कहा कि फेस मास्क को भी स्कूल ड्रेस का हिस्सा बनाया गया है। पैरेंट्स को बिना मास्क के अपने बच्चों को नहीं भेजने के लिए कहा जाएगा।वहीं स्कूल की एक शिक्षिका संगीता सिंह ने कहा, हम स्टूडेंट्स को स्कूल में वापस पाकर बहुत खुश हैं।