UP News : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जान से मारने की धमकी मिली है। एक अंजान शख्स ने 112 नंबर पर मैसेज कर धमकी दी है। सीएम योगी काे धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं और मामले से जुड़े की व्यक्ति की तलाश में जुट गयी हैं।


लखनऊ (एएनआई)। UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। इस घटना के हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई। पुलिस के मुताबिक सीएम योगी को धमकी 'डायल 112' (आपातकालीन सेवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया एक नंबर) पर मैसेज के जरिए मिली है। इसमें एक शख्स ने कहा, मैं जल्द ही सीएम योगी को मार दूंगा। धमकी मिलने के बाद '112' के ऑपरेशन कमांडर ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी में मामला दर्ज कराया है। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506, 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पीएम मोदी को दी थी धमकी


वहीं रविवार को पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने 24 अप्रैल को निर्धारित कोच्चि की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आत्मघाती बम हमले की धमकी देने वाला पत्र लिखा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान जेवियर के रूप में हुई है। केरल भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन ने शनिवार को कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश के बारे में पिछले सप्ताह एक पत्र मिला है। आरोपी किया गया गिरफ्तार

इस घटना में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त के सेतु रमन ने कहा, प्रधानमंत्री के खिलाफ धमकी भरा पत्र भेजने वाले आरोपी जेवियर को कल गिरफ्तार किया गया था। वजह है निजी दुश्मनी। उसने अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए पत्र लिखा था। हमने उसे फोरेंसिक की मदद से ढूंढ निकाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोच्चि आने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Posted By: Shweta Mishra