UP Monsoon Update: यूपी में मानसून को लेकर गुड न्यूज, जानें अगले 24 घंटे में कब कहां होगी बारिश
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। UP Monsoon Update: देश में कुछ राज्यों में तो मानसून आ चुका है लेकिन दिल्ली-एनसीआर और यूपी समेत उत्तर भारत के तमाम राज्य इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब बहुत जल्द मानसून का इंतजार खत्म होने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने वहीं दिल्ली-एनसीआर के लिए आईएमडी ने अगले 24 घंटे में हल्के बादल और बारिश का अनुमान जताया है। हालांकि, तापमान में बहुत गिरावट की उम्मीद नहीं है और अगले 3-4 दिनों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, जिससे भीषण गर्मी बनी रहेगी। आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के लिए भी हीटवेव की चेतावनी जारी की है, जो 24 जून तक रहने की उम्मीद है। वहीं जम्मू में 23 से 25 जून तक हीट वेव रहेगी। आने वाले दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान बढ़ने की उम्मीद है, और 24 जून तक हीटवेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है। हालांकि, अगले दो से तीन दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून के आने की उम्मीद है, जिससे कुछ राहत मिलेगी। लखनऊ के लिए, आईएमडी ने 23 जून से हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है, जिसमें 24 जून से तीव्रता बढ़ जाएगी।
भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट
वहीं माैसम विभाग ने शनिवार, 22 जून को केरल, कर्नाटक और गोवा में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं इसके अतिरिक्त, ओडिशा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके विपरीत, उत्तर प्रदेश को आज हीटवेव की स्थिति के लिए येलो अलर्ट पर रखा गया है। आईएमडी ने यह भी कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 25 जून तक गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ने के स्थितियां अनुकूल हैं। इससे इन राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और इन क्षेत्रों में मानसून का मौसम शुरू हो जाएगा।