एक जून से देश में अनलाॅक की प्रक्रिया शुरु हो गई। हालांकि राजनीतिक मीटिंग रैली और बैठक बगैरह अभी प्रतिबंधित है। इसके बावजूद कानपुर में सपा विधायक ने लाॅकडाउन नियमों की धज्जियां उड़ाई। जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया।


कानपुर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई और एक पूर्व नगरसेवक को कानपुर के प्रेम नगर हॉटस्पॉट क्षेत्र में एक बैठक आयोजित करने के चलते बुक कर लिया गया। गुरुवार को, सैकड़ों लोग प्रेम नगर इलाके में प्रतिबंध हटाने की मांग करते हुए एक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया था। इरफान सोलंकी को किया गया बुकसीनियर पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनंत देव ने कहा, "हमने विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई और पूर्व नगरसेवक-फरहान लारी को शहर में तालाबंदी के मानदंडों के उल्लंघन के लिए हिरासत में लिया गया। बैठक के दौरान कुछ लोगों ने जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन किया था मगर कुछ मास्क पहने नजर नहीं आए।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari