UP School Holiday 2023 : कड़ाके की ठंड और अत्यधिक कोहरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सीतापुर व गोरखपुर के जिलाधिकारी ने रविवार को आदेश जारी कर स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। वहीं लखनऊ के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने का आदेश हुआ है।


लखनऊ (एएनआई)। UP School Holiday 2023 : उत्तर भारत के अधिकांश इलाके ठंड, शीतलहर व घने कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में घने से बहुत घने कोहरे की भविष्यवाणी की है। ऐसे में एहतियात के तौर पर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल खोलने को लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी मान्यता प्राप्त स्कूल 2 जनवरी से 10 जनवरी तक 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे। जिलाधिकारी के आदेशानुसार छात्र के हितों और स्वास्थ्य को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। सीतापुर के स्कूलों में छुट्टियां 4 जनवरी तक बढ़ा दी गई
इससे पहले रविवार को भी सीतापुर जिलाधिकारी ने भीषण शीतलहर और अत्यधिक कोहरे को देखते हुए जिले के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों की छुट्टियां 4 जनवरी तक बढ़ाने का आदेश जारी किया था। डीएम अनुज सिंह ने कहा, उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।इसलिए आदेश को तुरंत सभी स्कूलों को व्हाट्सएप के माध्यम सर्कुलेट कराया गया ताकि अभिभावकों को समय पर सूचना मिल सके।

गोरखपुर में भी दो दिन के लिए स्कूल बंद रखने का निर्देश गोरखपुर डीएम ने भी रविवार को ठंड को देखते हुए दो जनवरी और तीन जनवरी को एलकेजी से आठवीं कक्षा तक के सरकारी और अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों को दो दिन के लिए बंद रखने का निर्देश दिया। आईएमडी ने कहा कि मैदानी इलाकों में हिमालय से आने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण, अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।

Posted By: Shweta Mishra