प्रदेश में बकरीद के आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को गाइडलाइन जारी की है। कोविड-19 महामारी को देखते हुए बकरीद के मौके पर नमाज में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते।


लखनऊ (एएनआई)। कोविड-19 प्रोटोकाॅल के तहत नमाज सुबह 8 से 11 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। नमाज के दौरान सभी फेस मास्क पहने रहेंगे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा तथा बार-बार सैनेटाइजेशन पर ध्यान रखना होगा। जानवरों की कुर्बानी घर पर ही करनी होगी। प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी पर रोक रहेगी।प्रेम या समर्पण का त्योहार है बकरीदबकरीद को कुर्बानी के त्योहार के तौर जाना जाता है। बकरीद के दिन जानवरों की कुर्बानी दी जाती है। आमतौर पर भेड़ या बकरी को कुर्बान करके अल्लाह के लिए प्रेम या समर्पण व्यक्त किया जाता है। कुर्बानी के बाद लोग परिजनों, दोस्तों, पड़ोसियों तथा खासकर गरीब तथा जरूरतमंदों को भेंट या दान देते हैं। बकरीद भारत में 21 जुलाई को मनाया जाएगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh