Coronavirus संकट के चलते UP सरकार ने बंद किए 6 प्रकार के भत्ते, 16 लाख कर्मचारी होंगे प्रभावित
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश के कर्मचारियों और अधिकारियों के भत्ते बन्द कर दिए गए हैं। यूपी में अब कर्मचारियों को भत्ते नहीं मिलेंगे। यूपी सरकार ने डीए पर भी रोक लगा दी है। भत्तों में महंगाई भत्ता भी शामिल है। राहत भत्ता के नाम पर किसी प्रकार का भुगतान किसी कर्मचारी को अब नहीं किया जाएगा। सरकारी आदेश के मुताबिक, अब राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को डीए नहीं मिलेगा।
1 जनवरी 20 से जून 2021 तक DA बंद रहेगाआदेश के मुताबिक, राज्य सरकार ने 6 प्रकार के भत्ते बंद करने की घोषणा की है। बंद होने वाले भत्तों में सचिवालय भत्ता और पुलिस भत्ता भी शामिल है। राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत 16 लाख कर्मचारी होंगे प्रभावित होंगे। राज्यपाल ने भत्ते स्थगित करने की अनुमति प्रदान कर दी है। आदेश के अनुसार, विभिन्न प्रकार के भत्ते 1 अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक स्थगित रहेंगे।
lucknow@inext.co.in