उत्तर प्रदेश में बिजली की नई दरों का एलान हो गया है। उम्मीद थी कि बिजली के दाम बढ़ जाएंगे। मगर यूपी सरकार ने यूपी वासियों को राहत प्रदान करते हुए रेट कम कर दिए हैं।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। उत्तर प्रदेश में बिजली के दामों में बदलाव किया गया है। राहत की बात यह है कि रेट बढ़े नहीं हैं। घरेलू बिजली की दरों में कटौती की गई है। अभी तक जो 7 रुपये प्रति यूनिट से चार्ज लगता था उसे बदल कर 6.50 रुपये कर दिया गया है। यानी प्रति यूनिट 50 पैसे की कटौती की गई। हालांकि यह 500 यूनिट के ऊपर के लिए लागू है। इससे नीचे के लिए यूनिट स्लैब में कोई कटौती नहीं की गई। जो पहले चार्ज लगता था, वहीं अब लगेगा। हालांकि स्लैब में बदलाव कर दिया गया।

जानें किसमें कितना मुकाबला
पहले 0-150 यूनिट तक के लिए 5.50 रुपये प्रति यूनिट चार्ज लगता था। नई दरें लागू होने पर 0-100 के लिए 5.50 रुपये प्रति यूनिट, 101-150 के लिए 5.50 रुपये प्रति यूनिट लगेगा। पहले 151-300 के बीच 6 रुपये प्रति यूनिट दर लगी थी। अभी भी इस रेंज के लिए इतने ही पैसे लगेंगे। वहीं घरेलू बीपीएल के लिए पहले 100 यूनिट तक 3 रुपये प्रति यूनिट चार्ज लगता था। नई दरों में भी यही रेट लागू होगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari