यूपी इलेक्शन 2017 : सातवें चरण की 40 सीटों पर सुबह से शुरु हुआ मतदान
इन जिलों में हो रहा है चुनावइस चरण में गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और जौनपुर की विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। अंतिम चरण के मतदान के चलते इन 7 जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लोग सुबह से ही वोट डालने लाइन में लग गए हैं।535 प्रत्याशी हैं मैदान मेंसातवें चरण में सात जिलों के 40 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 1,41,88,233 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 76,87,816 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 64,99,711 तथा थर्ड जेंडर की संख्या 706 है। इस चरण में कुल प्रत्याशियों की संख्या 535 है। जिसमें कुल महिला प्रत्याशियों की संख्या 51 है। सर्वाधिक 24 प्रत्याशी वाराणसी कैंट में हैं। सबसे कम छह प्रत्याशी केराकत (जौनपुर) में हैं।कहां कितने प्रत्याशी व मतदाता - वाराणसी की 8 विस सीट पर 127 प्रत्याशी। कुल 2796587 मतदाता
- मीरजापुर की 5 विस सीट पर 72 प्रत्याशी। कुल 1794183 मतदाता - जौनपुर की 9 विस सीट पर 121 प्रत्याशी। कुल 3178528 मतदाता - गाजीपुर की 7 विस सीट पर 71 प्रत्याशी। कुल 2698112 मतदाता - चंदौली की 4 विस सीट पर 44 प्रत्याशी। कुल 1373693 मतदाता - सोनभद्र की 4 विस सीट पर 51 प्रत्याशी। कुल 1305107 मतदाता
- भदोही की 3 विस सीट पर 49 प्रत्याशी। कुल 1131020 मतदाता। यह जिले हैं मुख्यसातवें चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साथ ही केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का जिला गाजीपुर व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का गृह जनपद चंदौली भी शामिल है। इन तीनों जिले में इन सबकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
National News inextlive from India News Desk