यूपी इलेक्शन 2017: अर्थी पर करने आया नामांकन
भारत में लोकतंत्र के अनगिनत रंग हैं। इनमें से ही एक रंग गोरखपुर में बुधवार को देखने को मिला। चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र से राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने पर्चा दाखिल किया। राजन यादव चौरी चौरा विधानसभा से सर्व समभाव पार्टी के प्रत्याशी हैं। यह पार्टी बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव ने बनाई है। इनके पर्चा दाखिले की खास बात यह थी कि यह अर्थी पर बैठकर पर्चा दाखिल करने के लिए पहुंचे थे। इनका यह अंदाज देख कोई भी मुस्कुराए बगैर नहीं रह सका। राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी वाराणसी से चुनाव लड़ चुके हैं।
अर्थी बाबा यानि राजन पिछले चुनावों में अब तक कुल 12—13 बार पर्चा दाखिल कर चुके हैं। अर्थी बाबा 2008 में एमबीए कर चुके हैं। कुछ साल पहले मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ चुके हैं। इसके बाद सोशल वर्क में एक्टिव हो गए। अर्थी बाबा की खास बात यह है कि चुनाव प्रचार करना हो या आंदोलन करना हो, सब अर्थी पर ही करते हैं। उनका कहना है कि यह भ्रष्ट नेताओं की अर्थी है। अर्थी बाबा ने चुनाव लड़ने के लिए अपना चुनाव प्रचार कार्यालय भी श्मशान घाट पर ही बनाया है।
पीएम मोदी के खिलाफ भी वाराणसी से लड़ चुके हैं चुनाव
गोरखपुर के नंदा नगर एरिया के दरगहिया के रहने वाले राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा के पिता धनपत यादव एक किसान हैं। अभी तक वह सात चुनाव लड़ चुके हैं। हर चुनाव में वह अपनी उम्मीदवारी कर ही देते हैं। लोगों को भले ही अचरज लगे, लेकिन 2007 में जब दिल्ली में राष्ट्रपति पद के लिए प्रतिभा देवी पाटिल अपना नामांकन कर रही थी तो अर्थी बाबा ने भी नामांकन कर उनसे मुकाबला किया था । यही नहीं 2014 लोकसभा चुनाव में अपनी कर्मभूमि गोरखपुर छोड़कर नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट से नामांकन कर दिया। अर्थी बाबा चुनाव में अपना नामांकन तो कर देते हैं, लेकिन हर बार उनकी जमानत जब्त हो जाती है।
यह भी देखें- ट्रंप से भी आगे निकले ये इंडियन लडके, महिलाओं को पहनाने चले मैन मेड 'मैनेटिरी पैड्स'!
यह भी पढ़ें- BHIM App से हुआ फ्रॉड : एकाउंट से निकाले एक लाख रुपये, जानें ऐसे फ्रॉड से बचने के आसान तरीके
Weird News inextlive from Odd News Desk