यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कई तंज कसे। जानें चुनावी माहौल में योगी ने कांग्रेस को लेकर क्या कहा...

- यूपी के मुख्यमंत्री ने रुड़की और काशीपुर में किया जनसभाओं को संबोधित

ROORKEE: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांगेस के घोषणा पत्र को देश के साथ धोखा बताते हुए कहा कि देशद्रोह कानून को समाप्त करने की बात कही गई है. ऐसे में कोई भी स्वाभिमानी और राष्ट्रभक्त नागरिक कांग्रेस को वोट क्यों देगा. कहा कि कांग्रेस को आतंकवादियों से ही वोट मांगने चाहिए. थर्सडे को हरिद्वार सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक और नैनीताल सीट से मैदान में उतरे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के समर्थन में उन्होंने रुड़की(हरिद्वार) और काशीपुर(ऊधमसिंहनगर) में जनसभाओं को संबोधित किया. रुड़की में आयोजित जनसभा में योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. कहा कि प्रधानमंत्री का एक ही एजेंडा है देश का विकास. दूसरी ओर कांग्रेस का दोहरा चरित्र सबके सामने है.

Posted By: Ravi Pal