UP के सीएम योगी आदित्यनाथ को फिर मिली जान से मारने की धमकी, गोरखपुर के युवक की तलाश जारी
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पिछले दो दिनों से जान से मारने की धमकी मिल रही है। मुंबई में पकड़ी गई फातिमा खान के पोस्ट को अब गोरखपुर के रहने वाले युवक रियाजुल हक अंसारी ने री-पोस्ट किया है। इस मामले में अधिकारियों के निर्देश के बाद गोरखपुर पुलिस की साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रविवार को मुंबई पुलिस ने फातिमा खान को धमकी भरा पोस्ट करने के आरोप में हिरासत में लिया। बाद में पुलिस को पता चला कि वह मानसिक बीमारी से पीड़ित है। वहीं गोरखपुर के रियाजुल हक अंसारी ने सोमवार को सैफ अंसारी नाम से अकाउंट बनाकर फातिमा के धमकी भरे मैसेज को फिर से पोस्ट किया, साथ ही धमकी भरा मैसेज भी पोस्ट किया।बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा
इस मैसेज में दावा किया गया था कि अगर आदित्यनाथ 10 दिनों में इस्तीफा नहीं देते हैं, तो उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा। यह धमकी मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम को एक अज्ञात नंबर से भेजी गई थी। रिपोर्ट पर ध्यान देते हुए वॉयस ऑफ हिंदूज नामक एक संगठन ने सैफ को आतंकवादी के रूप में पुलिस को रिपोर्ट किया और उसके गोरखपुर मूल का जिक्र किया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, गोरखपुर के साइबर पुलिस स्टेशन ने आरोपी के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है और सैफ के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी है और साइबर पुलिस स्टेशन और क्राइम ब्रांच की टीम धमकी देने वाले व्यक्ति के बारे में सक्रिय रूप से जानकारी जुटा रही है। आरोपी गोरखपुर के पिपराइच का रहने वाला है और मुंबई में दर्जी का काम करता है।