एप्पल के सबसे बड़े आईपैड प्रो के 14 जबर्दस्त फीचर्स पढ़ होंगे शॉक्ड,जानें क्या है खास
*इस फोन का साइज काफी बड़ा है। इसमें 12.9 इंच, 56 लाख पिक्सल रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन दी गई है।*इसके साइज को देखते हुए इसका भार भी कुछ ज्यादा नही है। इसका वजन 712 ग्राम और इसकी मोटाई 6.9 एमएम है।*यह वर्तमान में बाजार में मौजूद आईपैड के मुकाबले करीब 22 गुना तेज काम करता है।*इसकी बैटीरी लाइफ में कुछ कम नहीं हैं। एक बार फुल चार्ज पर यह लगभग 10 घंटे की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है।*इस आईपैड में एप्पल ने स्पीकर भी काफी जबर्दस्त दिए हैं। इसमें 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम है।*इतना ही नहीं इसमें फुल साइज कीबोर्ड दिया गया है। इसके अलावा एक एप्पल पेंसिल भी साथ में है।*कंपनी के मुताबिक यह आईपैड माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस काम करेगा। *इसके अलावा इसमें 3डी 4 मेडिकल फीचर हेल्थ के लिए दिया गया है।
*सबसे खास बात तो यह है कि इससे बॉडी का 3डी व्यू देख सकते हैं।*इतना ही नहीं डॉक्टर-पेशेंट को ज्यादा आसानी से बीमारी या शरीर के बारे में समझा सकेंगे। इससे दोनों को सहूलियत रहेगी। *आईपैड के यूजर्स को बस इसके लिए अक्टूबर तक का इंतजार करना पड़ेगा। यह नवंबर से मिलने लगेगा।
*इसमें 8 मेगापिक्सल आईसाइट कैमरा होगा है। जिसकी पिक्चर क्वालिटी काफी शानदार बताई जा रही है।
*एप्पल आईपैड प्रो तीन वैरिएंट के साथ यानी 32,128,और 128 जीबी के साथ आया है।*अभी अमेरिका में इस आईपैड की कीमत लगभग 53000 से 71600 रुपये है।
Hindi News from Technology News Desk