दुनिया की बड़ी मोबाइल कंपनियों में से एक कंपनी एप्पल ने बड़ा धमाका किया है। एप्‍पल ने अब तक के सारे आईपैड को पीछे छोड़ दिया है। उसने इस बार सबसे बड़े और सबसे तेज आईपैड को लॉन्च कर किया है। सबसे खास बात तो यह है कि 12.9 इंच के आईपैड प्रो में फुल साइज की-बोर्ड और एप्पल पेंसिल साथ है। एप्‍प्‍ल में ने सैन फ्रांसिस्को में एक कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की है। जानें इस खास पेशकश के जबर्दस्‍त फीचर्स...


*इस फोन का साइज काफी बड़ा है। इसमें 12.9 इंच, 56 लाख पिक्सल रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन दी गई है।*इसके साइज को देखते हुए इसका भार भी कुछ ज्यादा नही है। इसका वजन 712 ग्राम और इसकी मोटाई 6.9 एमएम है।*यह वर्तमान में बाजार में मौजूद आईपैड के मुकाबले करीब 22 गुना तेज काम करता है।*इसकी बैटीरी लाइफ में कुछ कम नहीं हैं। एक बार फुल चार्ज पर यह लगभग 10 घंटे की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है।*इस आईपैड में एप्पल ने स्पीकर भी काफी जबर्दस्त दिए हैं। इसमें 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम है।*इतना ही नहीं इसमें फुल साइज कीबोर्ड दिया गया है। इसके अलावा एक एप्पल पेंसिल भी साथ में है।*कंपनी के मुताबिक यह आईपैड माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस काम करेगा। *इसके अलावा इसमें 3डी 4 मेडिकल फीचर हेल्थ के लिए दिया गया है।


*सबसे खास बात तो यह है कि इससे बॉडी का 3डी व्यू देख सकते हैं।*इतना ही नहीं डॉक्टर-पेशेंट को ज्यादा आसानी से बीमारी या शरीर के बारे में समझा सकेंगे। इससे दोनों को सहूलियत रहेगी। *आईपैड के यूजर्स को बस इसके लिए अक्टूबर तक का इंतजार करना पड़ेगा। यह नवंबर से मिलने लगेगा।

*इसमें 8 मेगापिक्सल आईसाइट कैमरा होगा है। जिसकी पिक्चर क्वालिटी काफी शानदार बताई जा रही है।

*एप्पल आईपैड प्रो तीन  वैरिएंट के साथ यानी 32,128,और 128 जीबी के साथ आया है।*अभी अमेरिका में इस आईपैड की कीमत लगभग 53000 से 71600 रुपये है।

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra