UP Cabinet Meeting: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में राज्य कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे जाएंगे।


लखनऊ (एएनआई)। UP Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली है। बैठक में निजी एमएसएमई पार्क नीति समेत कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। बैठक शनिवार को शाम साढ़े चार बजे प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगी। सूत्रों के अनुसार राज्य भर में मोटे अनाज के प्रचार, प्रसार और विस्तार से जुड़े प्रस्ताव भी रखे जाएंगे। गन्ना मूल्य को लेकर सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। आधा पेराई सीजन खत्म हो चुका है।

कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव हो सकते पास
बीजेपी सांसदों और विधायकों से जमीनी फीडबैक लेने के बाद योगी आदित्यनाथ आज सरकार के मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों की बैठक करेंगे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में सीएम योगी शिकायतों के निवारण, समस्याओं के समाधान और उपयोगी सुझावों के क्रियान्वयन को लेकर बात कर सकते हैं। राज्य में 10 से 50 एकड़ भूमि पर निजी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग पार्क विकसित करने पर निवेशक को एक प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण देने का प्रस्ताव स्वीकृत किया जा सकता है। यह अधिकतम 50 लाख रुपये प्रति एकड़ तक होगा। जमीन की खरीद पर स्टांप ड्यूटी में 100 फीसदी छूट की सुविधा मिल सकती है।

Posted By: Chandramohan Mishra