अयोध्या में लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग पर एक यात्री बस के ट्रक से टकराकर पलट जाने से 7 यात्रियों की मौत हो गयी। वहीं 40 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीएम योगी ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया।


अयोध्या (पीटीआई)। लखनऊ-गोरखपुर हाइवे पर देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि हाइवे पर एक यात्रियों से भरी बस विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गय । टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक व बस दोनों ही पलट गए। इस दाैरान सात यात्रियों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए। इस दाैरान युद्ध स्तर पर रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया। सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय राजा ने कहा, 'सड़क हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है और 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। सीएम योगी ने जताया दुख
वहीं जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि हादसे के तुरंत बाद जिला प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू किया। एक दर्जन से अधिक एम्बुलेंस तैनात की गयी। घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उन्हें उचित इलाज मुहैया कराने का भी निर्देश दिया।

Posted By: Shweta Mishra