UP Budget 2020 Live Updates: महिलाओं को पेंशन और युवाओं को प्रशिक्षण भत्ता, 1 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य
कानपुर। UP Budget 2020 Live Updates: प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था को वर्ष 2024 तक 05 ट्रिलियन अमेरिकी डालर इकोनाॅमी बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है। इसे सम्भव बनाने के लिए यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को कम से कम 01 ट्रिलियन अमेरिकी डाॅलर इकोनाॅमी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
महिला एवं बाल कल्याण- निराश्रित महिला पेंशन योजना के अन्तर्गत निराश्रित महिलाओं तथा उनकेबच्चों के भरण पोषण हेतु 500 रुपये की धनराशि प्रतिमाह सीधे लाभार्थियों केखाते में प्रेषित की जाती है।- 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के अन्तर्गत कन्या भ्रूण हत्या की रोक-थामके लिये जागरूकता कार्यक्रम 68 जनपदों में संचालित किया जा रहा है।- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना हेतु 1 हजार 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।- वृद्ध एवं निराश्रित महिलाओं के पुनर्वासन एवं जीवन यापन हेतु 'स्वाधार
गृह योजना'का संचालन किया जा रहा है।- प्रदेश में कुपोषण की रोकथाम के लिये राष्ट्रीय पोषण अभियान कार्यक्रमअनुमोदित किया गया है जिसके द्वारा बच्चों, किशोरियों तथा महिलाओं मेंकुपोषण में कमी लाई जायेगी।युवाओं के स्वरोजगार के लिए योजनाएं- प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार तथा रोजगार से जोड़ने के लिये दोमहत्वपूर्ण योजनायें - मुख्यमंत्री शिक्षुता (Apprenticeship) प्रोत्साहन
योजना तथा युवा उद्यमिता विकास अभियान (YUVA) प्रारम्भ किये जाने का निर्णयलिया गया है।- प्रदेश के युवाओं को उद्योगों व एम0एस0एम0ई0 इकाईयों मेंऑन-जाॅब ट्रेनिंग प्रदान कराते हुये उन्हें निश्चित अवधि के रोजगारसे जोड़ने के उद्देश्य से हमारी सरकार वित्तीय वर्ष 2020-2021 सेमुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजनाको प्रारम्भ करने जा रही है। योजनाके क्रियान्वयन के फलस्वरूप प्रदेश के युवाओं को उद्योगों मेंप्रशिक्षण के साथ-साथ मासिक प्रशिक्षण भत्ता प्रदान किया जायेगा।युवाओं को मिलने वाले कुल भत्ते में से 1 हजार 500 रुपये प्रतिमाह कीधनराशि केन्द्र सरकार द्वारा, 1 हजाररुपये प्रतिमाह की धनराशि राज्य सरकारद्वारा तथा शेष धनराशि सम्बन्धित उद्योग द्वारा वहन की जायेगी।- प्रदेश में लाखों की संख्या में प्रशिक्षित युवाओं को युवा उद्यमिताविकास अभियान (YUVA) के द्वारा रोजगार से स्वावलम्बन की ओर बढ़ाने हेतुअभिनव पहल की जा रही है। प्रदेश के प्रत्येक जिले में YUVA HUB स्थापितकिया जाएगा, जो इच्छुक युवाओं को परियोजना,परिकल्पना से लेकर 1 वर्ष तकपरियोजनाओं को वित्तीय मदद के साथ संचालन में सहायता प्रदान करेगा।
- प्रदेश के 14-35 आयु वर्ग के अल्पशिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को अल्पअवधि के निःशुल्क रोजगारपरक व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से लाभान्वितकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है।नमामि गंगे मिशनवित्त मंत्री ने कहा कि इस मिशन के अन्तर्गत 27 जनवरी, 2020 से 31 जनवरी, 2020 तक 5 दिवसीय गंगा यात्रा का आयोजन प्रदेश में किया गया। गंगा यात्रा का शुभारम्भ बिजनौर और बलिया दोनों स्थलों से किया गया। बिजनौर से कानपुर और बलिया से कानपुर तक की यात्रायें सड़क मार्ग और नाव द्वारा की गयीं। इस यात्रा में आठ केन्द्रीय मंत्रियों, यात्रामार्ग में पड़ने वाले जनपदों के प्रभारी मंत्रियों तथा अन्य मंत्रियों के साथ जनसाधारण ने भी सक्रिय प्रतिभाग किया।11वें डिफेन्स एक्सपोइस का आयोजन लखनऊ में 5 से 9 फरवरी, 2020 तकसफलता पूर्वक किया गया। इस आयोजन में विदेशों से रक्षा क्षेत्र के 3 हजार से अधिक प्रतिनिधियों व देश के 10 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस आयोजन में 40 से अधिक देशों के रक्षा मंत्रियों की काॅन्फ्रेन्स आयोजित की गई। इसमें 23 एमओयू उत्तर प्रदेश सरकार केडिफेन्स काॅरिडोर की ओर से हस्ताक्षरित किये गये जिनसे प्रदेश में लगभग 50 हजार करोड़ रूपये का निवेश सम्भावित है।
नागरिक उड्डयनप्रदेशमें हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देनेके लिये रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम लागू है। इस योजना को और व्यापक बनाने के लिये राज्य सरकार द्वारा 'उत्तर प्रदेश नागर विमानन प्रोत्साहन नीति' प्रख्यापित की गई है जिसमें रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के साथ-साथ नाॅन-रीजनल कनेक्टिविटी उड़ानों के लिये प्रोत्साहन प्रदान किये जाने की व्यवस्था है।कानून व्यवस्थाकानून व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने हेतु गौतमबुद्ध नगर तथा लखनऊ में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू कर दिया गया है। इस व्यवस्था में पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही की जा सकेगी।महिलाओं की सुरक्षा हेतु दिसम्बर, 2019 से सुरक्षा कवच योजना प्रारम्भ की गई है। कामकाजी महिलाओं तथा महिला यात्रियों द्वारा रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक 112 पर डायल कर पुलिस सुरक्षा की मांग किये जाने पर पुलिस द्वारा उन्हें उनके गन्तव्य तक सुरक्षित पहुँचाने की व्यवस्था की गई है। इस हेतु300 पी0आर0वी0 में दो-दो महिलायें हर शिफ्ट में नियुक्त की गई हैं।