गोरखपुर में एक स्कूल में एक 7 साल का मासूम छात्र करीब 7 घंटे तक बंद रहा। पुलिस ने ताला तोड़कर बाहर निकाला। कहा जा रहा है कि स्टाफ ने बिना किसी चेकिंग के स्कूल पर ताला लगा दिया था।


गोरखपुर (आईएएनएस)। UP News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक प्राथमिक स्कूल में बच्चों के साथ लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। जिले के चरगवां प्रखंड के परमेश्वरपुर में सरकारी प्राथमिक विद्यालय में तीसरी कक्षा का एक छात्र एक दो घंटे नहीं बल्कि सात घंटे तक स्कूल में ही बंद रहा। स्कूल खत्म होने के बाद कोई छात्र छूटा तो नहीं इसकी जांच किये बिना स्कूल का स्टाफ अपने-अपने घर चला गया। जब सात साल का मासूम घर नहीं पहुंचा तो उसके माता-पिता काफी परेशान हुए। आस-पास के लोगों से पूछने के बाद वह उसे ढूंढते हुए स्कूल पहुंचे।

गांव के लोग काफी गुस्से में
परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दी। बच्चे की तलाश करते-करते पुलिस भी स्कूल पहुंच गई और अंदर उसके रोने की आवाज सुनाई दी। पुलिस ने स्कूल का ताला तोड़ा और बच्चे को छुड़ाया। बच्चा काफी घबराया हुआ था। बच्चे के स्कूल में बंद होने की बात से गांव में अफरा-तफरी मच गयी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 साल का बच्चा पढ़ते-पढ़ते अपनी क्लासरूम में सो गया और स्टाफ ने स्कूल पर ताला लगा दिया और बिना किसी चेकिंग के वहां से निकल गए। स्कूल प्रशासन की इस लापरवाही से गांव के लोग काफी गुस्से में हैं। वह दोषियों पर एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं।

Posted By: Shweta Mishra