UP Board Results 2015 Class 10th - 10th Board Exam Result 2015 UP Board X Class Result Announced Today at 12:30PM (upresults.nic.in ,upmsp.nic.in)
यहां चेक करिए रिजल्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद class 10th का result 17 मई को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक डिक्लेयर करेगा. जिसके चलते सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे देख सकते हैं. जिससे आज 10 वीं कक्षा के स्टूडेंट्स की निगाहें बस घड़ी पर अटकी हैं. उनको बस 12.30 का इंतजार है. आखिर जैसे ही 12.30 बजेगा उनकी परीणाम उनकी आंखों के सामने होगा. ऐसे में छात्रों को बताया जाता है कि यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर उनको देखने को मिलेगा. इसके साथ ही स्टूडेंट up10.Jagranjosh.comसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं. जिसके साथ ई-मेल और मोबाइल नंबर भी रजिस्टर करवाना अनिवार्य है. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट निकलते ही उसका प्रिंट संभाल कर रख लें. इसके साथ ही स्टूडेंट्स परिणाम नीचे दिए लिंक पर भी click करके देख सकते हैं.
रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्िलक:
लाखों स्टूडेंट्स ने दिया एग्जॉम
आपको बताते चलें कि यह एग्जॉम हर साल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कंडक्ट कराया जाता है. जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं. आपको बताते चलें कि यूपी बोर्ड दुनिया का सबसे बड़ा एजुकेशन बोर्ड है. ऐसे में इस बार करीब 34,98,430 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी है. हालांकि इस बार का यह आकंड़ा पिछले साल की अपेक्षा काफी कम है. पिछले साल 2014 में 10 बोर्ड परीक्षा में करीब 39, 93,199 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है, कि वह रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक करें. जिसमें उन्हें काफी सहूलियत होगी.