स्टूडेंट्स हो जाओ तैयार ये लो आ गया यूपी बोर्ड का रिजल्ट, रोल नंबर डालें और चेक करें अपना रिजल्ट जल्दी
नयी दिल्ली: हेल्लो स्टूडेंट्स अगर आप यूपी बोर्ड 10वीं ( हाईस्कूल ) या 12वीं कक्षा ( इंटरमीडिएट ) के स्टूडेंट है और अपने रिजल्ट का इन्तजार कर रहे है तो हो जाये तैयार क्युकी आपका परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गया हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.nic.in या upresults.nic.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं।
हाई स्कूल में सौम्या पटेल तो इंटरमीडिएट में साक्षी इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है ,UP Board Result 2016 क्लास 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. . अगर आप यूपी बोर्ड के स्टूडेंट है तो आप को जान के ख़ुशी होगी की आपका रिजल्ट घोषित हो रहा है SMS से ऐसे जानें परिणाम 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद का रिजल्ट हमारी वेबसाइट पर जारी किया जाएगा 10वीं और 12th क्लास की परीक्षा 18 फरवरी से 9 मार्च तक और 12वीं की 18 फरवरी से 21 मार्च तक हुई थी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ( UPMSP - Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad ) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह सूचना दी है आप को जान के ख़ुशी होगी की आपका रिजल्ट इस बार आप अपनी मार्कशीट को पीडीएफ फॉर्मेट में भी डाउनलोड कर सकते हैं
अपना रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राओं को अपना 7 अंकों का रोल नंबर दिए गए बॉक्स में एंटर करना होगा।10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं में लड़कियों ने लड़कों का पछाड़ा10वीं में कुल 87.66 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। लड़कियों ने 91.11 फीसदी के साथ परीक्षा में बाजी मारी है। जबकि 84.22 फीसदी लड़के पास हुए हैं।वहीं, 12वीं में 87.99 विद्यार्थी पास हुए हैं। इसमें 92.48 फीसदी लड़कियों ने तो 84.35 फीसदी लड़कों ने बाजी मारी है।इन्होंने किया टॉपहाईस्कूल टॉपर्स:
पहला स्थान:
हाईस्कूल में पहले नंबर पर यूपी टॉपर रायबरेली की सौम्या हैं। सौम्या पटेल को 98.67 प्रतिशत (592/600) अंक मिले हैं।दूसरा स्थान:
दूसरे नंबर पर इकरा और उमराह महमूद हैं। इन्हें 98.17 प्रतिशत (589/600) अंक मिले।तीसरा स्थान:
तीसरे स्थान पर कानपुर के शिवाजी इंटर कालेज की निशा साहू हैं। निशा ने 97.83 (587/600)अंक हासिल किए हैं। अंबेडकरनगर की गरिमा और बस्ती की दिशा केसरवानी को भी 587 अंक मिले हैं।
पिछले साल 17 मई को रिजल्ट घोषित किया गया था। हाईस्कूल (10वीं कक्षा) और इंटरमीडिएट (12वीं) दोनों ही परीक्षा परिणामों में छात्राएं, छात्रों से आगे रही थीं। 10वीं कक्षा में 83.74 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी, वहीं 88.34 प्रतिशत छात्राएं परीक्षा में सफल हुई थीं। इंटरमीडिएट में 92.16 लड़कियां पास हुईं और 88.33 फीसदी लड़के पास हुए। लखनऊ की ज्योति राठौर ने 12वीं की परीक्षा में टॉप किया था। वहीं बस्ती के सर्वेश वर्मा हाईस्कूल के टॉपर रहे थे।