UP Board Exams: यूपी बोर्ड एग्जाॅम आज से शुरु, नकल रोकने के लिए केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे
मुरादाबाद (एएनआई)। यूपी बोर्ड एग्जाॅम आज से शुरु हो रहा है। इस बार मुरादाबाद में नौ हजार से अधिक छात्र अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं। नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और केंद्रों में नकल और किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट को ड्यूटी पर नियुक्त किया गया है।
4,830 कैमरे लगाए गएमुख्य निगरानी अधिकारी रवींद्र कुमार चौहान ने एएनआई को बताया, "हमारे पास 125 परीक्षा केंद्र हैं जिसमें लगभग 4,830 कैमरे और 272 डीवीआर हैं। हमने इसे सॉफ्टवेयर के माध्यम से एक साथ जोड़ा है। सभी स्कूलों की निरंतर निगरानी जारी है।" परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा किसी भी शिकायत पर कंट्रोल रूम नंबर '9453991942' पर जानकारी दी जा सकती है।
12 अप्रैल तक होंगे एग्जाॅम
परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह की पाली सुबह 8 से 11.15 बजे के बीच होगी जबकि शाम की पाली का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगा। परीक्षाएं 12 अप्रैल तक चलेंगी।