UP Board 2016 : Upmsp.nic.in, Upresults.nic.in in few minutes
Lucknow: The UP Board class 12th,10th examination results 2016 will be announced by the Board of High School and Intermediate Education Uttar Pradesh today at 12 noon. Students are anxiously waiting for there results and in short while students will be able to check UP Results 2016
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी की यूपी बोर्ड 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज दोपहर 12:30 उनका रिजल्ट आने वाला है। रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम ऑफीशियल वेबसाइट http://upresults.nic.in/ पर अपलोड कर दिया जाएगा। जिससे सभी स्टूडेंट आसानी से यहां पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट को रिजल्ट देखने का एक दूसरा ऑप्शन भी दिया जा रहा है।कहा जा रहा है कि बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आज बड़ी संख्या में रिजल्ट देखे जाने से इस पर लोड बढ़ने की संभावना है। जिससे स्टूडेंट को ये ऑप्शन मुहैया कराया जा रहा है। इस साइट पर रिजल्ट देखने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसके लिए स्टूडेंट बस जागरण जोश की वेबसाइट पर क्लिक करें। फिर यहां पर दिए अनिवार्य कॉलम को भरें। इसके बाद फार्म पर दिए सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके कुछ देर बार ही छात्रों को अपने-अपने मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ एसएमएस मिल जाएगा।
Name | ||
Roll Number | ||
बताते चलें कि हर साल यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम परीक्षाएं समाप्त होने के 40 से 60 दिनों के अंदर घोषित कर देता है। अपनी इसी प्रक्रिया के तहत इस साल भी रिजल्ट घोषित कर रहा है। इस साल करीब 30,71,892 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी है। वहीं बीते साल की बात करें तो 2015 में कुल 3498430 छात्रों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी थी। इनमें 85.91% लड़के और 92.16% लड़कियां पास हुई थीं। इस साल इस संख्या में इजाफा होने की संभावना है। हालांकि छात्रों को इस बात की सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के समय में किसी भी बदलाव के लिए तैयार रहें। किसी तकनीकि खराबी के कारण यह लेट भी हो सकता है। सबसे खास बात तो यह है कि आज यूपी बोर्ड 10वीं का परिणाम भी आ रहा है। जिससे यह लगातार दूसरा मौका होगा जब यूपी बोर्ड हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम एक साथ घोषित कर रहा है। यह एक विश्व रिकार्ड भी होगा जब इतनी बड़ी संख्या में परीक्षा परिणाम एक साथ घोषित होगा।