UP Board 10th-12th Result 2023: यूपी बोर्ड ब्रेक करेगा रिजल्ट घोषित करने का पुराना सभी रिकॉर्ड। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद मंगलवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर देगा. यूपी रिजल्ट घोषित करने की डेट को लेकर लगायी जा रही अटकलों को सोमवार को बोर्ड ने विराम दे दिया. बोर्ड सचिव की तरफ से एक सूचना जारी की गयी. इसमें बताया गया है कि बोर्ड 25अप्रैल को रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. इसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस बार बोर्ड का रिजल्ट परिषद के मुख्यालय से ही जारी किया जायेगा. बता दें कि पिछली बार इसे लखनऊ से जारी किया गया था.

प्रयागराज ब्‍यूरो: UP Board 10th-12th Result 2023:अबकी बार नया रिकॉर्ड: यूपी बोर्ड ने इस बार कुछ नये प्रयोग भी किये थे. हाईस्कूल में पहली बार ओएमआर शीट का इस्तेमाल किया जाना. इसके बाद 16 दिन के भीतर पूरी परीक्षा करा लेने का टॉस्क बोर्ड ने लिया और इसे भी सफलतापूर्वक हासिल कर लिया. कापियां चेक करने का भी टास्क 14 दिन में एचीव कर लिया गया. इसमें भी बोर्ड ने एक दिन बचा लिया था. ओएमआर शीट की चेकिंग होकर नंबर शीट तैयार कर ली गयी है. कापियों की चेकिंग का नंबर भी कम्पाइल किया जा चुका है. कापियां चेकिंग के तत्काल बाद छात्रों के नंबर को फीड कराने का काम पिछले सप्ताह ही पूरा कर लिया गया था. इसके बाद सभी रीजनल कार्यालयों के प्रभारियों को रिजल्ट को क्रास चेक करने के काम पर लगा दिया गया था. इसके अलावा बोर्ड के अफसर एक बात यह भी बताने से नहीं चूक रहे थे कि इस बार नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है. यह दोनो बातें ऐसी थीं जिनसे संकेत मिलता था कि बोर्ड रिजल्ट हर हाल में 26 या इससे एक दिन पहले ही घोषित कर देगा. बोर्ड का अब तक सबसे पहले रिजल्ट जारी कर देने का रिकॉर्ड 27 अप्रैल का था. इसी के चलते रिजल्ट की डेट को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे थे.

सभी क्षेत्रीय कार्यालय से मिला ओके
यूपी बोर्ड के रिजल्ट की डाटा फीडिंग दिल्ली की एजेंसी से करायी जाती है. सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिव खुद डाटा की फाइनल चेकिंग करते हैं. यह प्रक्रिया पिछले सोमवार को शुरू हो गयी थी. तब रिजल्ट की डेट के बारे में पूछने पर इशारों में जवाब दिया जाता था कि अपर सचिव से ओके आते ही रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा. बता दें कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हुई थी. हाईस्कूल की परीक्षा तीन मार्च और इंटरमीडिएट की चार मार्च को समाप्त हुई थी.

3.19
करोड़ उत्तर पुस्तिकाएं इस्तेमाल हुई बोर्ड परीक्षा में
31
मार्च को ही पूरा हो चुका है कापियों की चेकिंग का काम
1,43,933
27
अप्रैल है यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित करने का रिकॉर्ड
31,16,487
छात्र रजिस्टर्ड थे हाईस्कूल की परीक्षा के लिए
27,69,258
छात्र रजिस्टर्ड थे इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए
58,85,745
छात्र कुल रजिस्टर्ड थे परीक्षा में शामिल होने के लिए
16
फरवरी से शुरू हुई थी बोर्ड की परीक्षा
03
मार्च को समाप्त हुई थी हाईस्कूल की परीक्षा
04
मार्च को समाप्त हुई थी इंटर की परीक्षा
18
मार्च से शुरू हुई थी कापियों की चेकिंग
31
मार्च को पूरी हो गई थी कापियों की चेकिंग

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार 25 अप्रैल को बोर्ड मुख्यालय से दिन में डेढ़ बजे जारी किया जायेगा. घोषणा के बाद रिजल्ट यूपी बोर्ड की वेबसाइट और एनआईसी की साइट पर देखा जा सकेगा.
दिब्यकांत शुक्ला
सचिव, यूपी बोर्ड

Posted By: Inextlive Desk