ISIS ने कहा 'खुद कमाओ और खुद खाओ, हम नहीं भेजेंगे पैसा'
आईएस आतंकियों से संपर्क तो मिला दो टूक जवाबएटीएस की गिरफ्त में आए चारों संदिग्ध आतंकियों ने आतंकी वारदात अंजाम देने के लिए आईएस के आतंकियों से संपर्क किया था। यूट्यूब पर आईएस से जुड़े वीडियो और आईएस के साहित्य दबिक को पढऩे के बाद वह इतना प्रभावित हो गये थे कि उन्हें यकीन था कि आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए विदेशी हैंडलर उनकी पूरी मदद करेंगे। उनकी यह उम्मीद तब निराशा में बदल गयी जब विदेशी हैंडलरों ने उन्हें एक कौड़ी देने से भी साफ इंकार कर दिया। ईराक, सीरिया और अफगानिस्तान में संपर्क करने पर उन्हें जवाब मिला कि 'हम कोई मदद नहीं भेजेंगे, खुद कमाओ और खुद खाओ'।अब्दुल्ला के संपर्क में थे आतंकी
एटीएस की पूछताछ में चारों संदिग्ध आतंकियों ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ईराक में बैठे आईएस आतंकी अब्दुल्ला से भी उन्होंने संपर्क साधा था, लेकिन उसने पैसा देने से साफ इंकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने कुछ और जगहों पर भी संपर्क किया, लेकिन अमेरिकी फौज से जूझ रहे आईएस आतंकी उनकी मदद को तैयार नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने खुद ही अपने घर का सामान बेचना शुरू कर दिया और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पैसा जुटाने लगे। इसमें भी आपस में कई बार उनके बीच विवाद हो गया। अब एटीएस इस बात की पुष्टि के लिए उनके बैंक खातों को भी खंगाल रही है। वहीं रिमांड की अवधि पूरी होने पर चारों को वापस जेल भेज दिया गया है लेकिन एटीएस उन्हें फिर रिमांड पर लेने के लिए अदालत का रुख करने वाली है।
International News inextlive from World News Desk