UP Assembly Elections 2022 : चाैथे चरण में 59 सीटों पर मतदान, लखीमपुर खीरी व लखनऊ की इन सीटों पर मुकाबला है रोमांचक
नई दिल्ली (एएनआई)। UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 59 सीटों पर बुधवार को मतदान होना है। यूपी चुनाव के चौथे चरण में चुनाव लड़ रहे सभी 624 उम्मीदवारों का भाग्य कल इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में सील कर दिया जाएगा। ये 59 विधानसभा सीटें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों में फैली हुई हैं। इनमें से कुछ सीटों पर मुकाबला काफी रोमांचक माना जा रहा है। लखीमपुर खीरी एक विरोध प्रदर्शन के दौरान एक वाहन की चपेट में आने से चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत के बाद राष्ट्रीय सुर्खियों में आया था।इस मामले में बीजेपी नेता अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा आरोपी हैं। लखीमपुर में मुकाबला कड़ा माना जा रहा है
इस वजह से लखीमपुर में मुकाबला कड़ा माना जा रहा है। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के योगेश वर्मा ने समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा मधुर को 37 हजार से ज्यादा वोटों के बड़े अंतर से हराकर लखीमपुर सीट जीती थी। दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी और एसपी दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को दोहराया है। कांग्रेस ने रविशंकर त्रिवेदी को मैदान में उतारा है जबकि बसपा ने मोहन वाजपेयी को इस सीट से उतारा है। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) की खुशी किन्नर भी एआईएमआईएम के मोहम्मद उस्मान सिद्दीकी के साथ मैदान में हैं।लखनऊ की सरोजिनी-कैंट सीट रोमांचकइसके साथ ही उत्सुकता से देखी जाने वाली एक और सीट लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट है जहां प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह को पूर्व आईआईएम प्रोफेसर और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी अभिषेक मिश्रा के खिलाफ खड़ा किया गया है। लखनऊ छावनी सीट पर राज्य के कानून मंत्री बृजेश पाठक सपा के उम्मीदवार राजू गांधी का सामना कर रहे हैं। वहीं यूपी के मंत्री आशुतोष टंडन राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल के खिलाफ लखनऊ पूर्व सीट से मैदान में हैं, जो सपा उम्मीदवार हैं।यूपी की रायबरेली सदर में टक्कर जबरदस्त
रायबरेली सदर उन लड़ाइयों में से एक है, जिन पर कांग्रेस की मौजूदा विधायक अदिति सिंह अब भाजपा की उम्मीदवार हैं। बता दें कि राज्य में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), समाजवादी पार्टी (सपा)-राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) गठबंधन और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख दावेदार हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सात चरणों के शेष तीन चरणों के लिए मतदान 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को होगा। इसके अलावा मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।