UP Assembly Elections 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सीएम योगी ने शनिवार को लखनऊ में बीजेपी के चुनाव प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाई। ये रथ यूपी की 403 विधानसभा सीटों में जाकर पार्टी का प्रचार करेंगे। इस दाैरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर उपस्थित समेत कई नेता माैजूद रहे।


लखनऊ (एएनआई)। UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज शनिवार से अपने प्रचार रथों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अन्य भाजपा नेताओं के साथ लखनऊ में पार्टी कार्यालय से प्रचार रथ (चुनाव अभियान वैन) को हरी झंडी दिखाई। इस खास अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव भी मौजूद थे।डबल इंजन सरकार ने अपने किए सभी वादों को पूरा किया


भाजपा आज 403 विधानसभा क्षेत्रों में अपने चुनाव प्रचार के लिए इन वैन के माध्यम से एक नया कार्यक्रम शुरू कर रही है। वहीं इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अपने किए सभी वादों को पूरा किया है। राज्य की 25 करोड़ की आबादी ने देखा है कि 2017 से पहले व्यापारी और आम नागरिक पलायन करते थे लेकिन 2017 के बाद अपराधी पलायन कर रहे हैं और राज्य 25 करोड़ लोगों के जीवन में खुशियां लाने के लिए प्रगति का एक नया प्रतिमान स्थापित कर रहा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में आयोजित होंगे

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि राज्य में डबल इंजन सरकार ने लोगों के विकास के लिए काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदर्श वाक्य 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के साथ, डबल इंजन सरकार ने गांवों के विकास, गरीबों के उत्थान, किसानों की खुशी, युवाओं के रोजगार और राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम किया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में 10 10 फरवरी, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को मतदान होगा। वहीं मतों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी।

Posted By: Shweta Mishra