UP Assembly Bypolls 2020 : यूपी उपचुनाव में आज घाटमपुर समेत 7 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हाे रहा है। इस दाैरान सपा ने मतदाताओं से अपील की है कि वे वोट देकर बेरोजगारी और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाब देंं।

लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश में सात निर्वाचन क्षेत्रों नौगांव सादात, बुलंदशहर, टूंडला, बांगरमऊ, घाटमपुर, देवरिया और मल्हनी में उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मंगलवार को हो रहे इस मतदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। घाटमपुर में पोलिंग सेंटर्स पर नजर रखने के लिए हाईटेक इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन कैमरों से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है। दो सौ मीटर के दायरे पर चाक चौबंद सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं। हर केंद्र पर महिला सिपाही व महिला होमगार्ड भी तैनात हैं। घाटमपुर उपचुनाव में कुल छह उम्मीदवार मैदान में हैं।

Kanpur: Voting to be held on 7 seats in the state today, for by-elections to the state legislative assembly. Visuals from polling booth number 218 in Ghatampur constituency. pic.twitter.com/WpxcUJwIDS

— ANI UP (@ANINewsUP) November 3, 2020


घाटमपुर में ये उम्मीदवार उतरे मैदान में
सपा से पूर्व मंत्री इंद्रजीत कोरी, बसपा से कुलदीप संखवार, कांग्रेस से डॉक्टर कृपाशंकर और भाजपा से उपेंद्र नाथ पासवान चुनावी मैदान में हैं। वहीं मतदान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को लोगों से अपील की बड़ी संख्या में अपना वोट डालें। इसके साथ ही महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध व बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाब दें।

By-election 2020: Voters follow social distancing norms at a model polling booth in Deoria pic.twitter.com/46FpFWc75f

— ANI UP (@ANINewsUP) November 3, 2020
सपा बोली उचित जवाब देने की जरूरत
वहीं समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से ट्वीट किया कि बेरोजगार युवा, परेशान किसान, असुरक्षित महिलाएं, खराब स्वास्थ्य प्रणाली, मजदूरों के लिए कोई नौकरी नहीं, गरीब और मध्यम वर्ग पर महंगाई की मार, बिगड़ती कानून-व्यवस्था - हमें विधानसभा उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान में इन सबके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को उचित जवाब देने की जरूरत है। लोग आगे बढ़कर वोट दें।

Posted By: Shweta Mishra