UP Accident: यूपी के मिर्जापुर में देर रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। इससे हादसे में 10 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को वाराणसी भेजा गया है।

मिर्जापुर (एएनआई)। UP Accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां कछवा सीमा के पास शुक्रवार को एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी, ट्रक भदोही जिले से बनारस की ओर जा रहा था। ट्रक और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में दस मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीन घायलों को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि 13 लोग भदोही में मजदूरी करते थे और अपने गांव लौट रहे थे।

#WATCH | Mirzapur, UP: Abhinandan, SP Mirzapur says "At around 1 AM, we received information that an accident had occurred on the GT Road at Mirzamurad Kachhwa border, in which a tractor carrying 13 people, which was going from Bhadohi district towards Banaras, was hit from… pic.twitter.com/9tovo3gpY3

— ANI (@ANI) October 4, 2024


एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच हो रही
मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि रात करीब 1 बजे हमें सूचना मिली कि मिर्जामुराद कछवा बॉर्डर पर जीटी रोड पर एक हादसा हुआ है, जिसमें भदोही जिले से बनारस की ओर जा रहे 13 लोगों को लेकर जा रहे ट्रैक्टर को पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया गया। इन 13 लोगों में से 10 की मौत हो गई और 3 घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। ये सभी 13 लोग भदोही में मजदूरी करते थे और अपने गांव लौट रहे थे। एफआईआर दर्ज की जा रही है।

Posted By: Shweta Mishra