up 10th result 2015 - Uttar Pradesh Board Exam Class 10th (High School) Results 2015 Soon on (upresults nic in)
ऑफिशियल साइट पर रिजल्ट उपलब्ध
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आगामी 17 मई को 10 class का परिणाम घोषित किए जाने का एनाउंसमेंट किया है. जिसके चलते यह अब यह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. उत्तर प्रदेश का शिक्षा बोर्ड मुख्यालय इलाहाबाद में है. इस रेगुलेटिरी संस्था ने मार्च महीने में 2014- 2015 एकेडमिक सेशन के क्लॉस 10th के एग्जॉम कंडेक्ट करवाए थे. जिनका रिजल्ट अब डिक्लेयर किया जाना है. ऐसे में जो स्टूडेंट इस एग्जॉम में बैठे थे, वह यूपी बोर्ड की की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
लाखों स्टूडेंट्स ने दिया एग्जॉम
आपको बताते चलें कि यह एग्जॉम हर साल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कंडक्ट कराया जाता है. जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है, कि वह रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक करें. जिसमें उन्हें काफी सहूलियत होगी. ऐसे में इस बार करीब 34,98,430 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी है. हालांकि इस बार का यह आकंड़ा पिछले साल की अपेक्षा काफी कम है. पिछले साल 2014 में 10 बोर्ड परीक्षा में करीब 39, 93,199 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. उत्तर पद्रेश शिक्षा बोर्ड राज्य में शिक्षा के स्तर को दिन ब दिन बढाने के लिए अथक प्रयास करता रहता है. यह शिक्षा बोर्ड अपने से संबद्ध स्कूलों के लिए कक्षा 12 तक का पाठ्य भी तैयार करता है.
यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगा. इसके साथ ही स्टूडेंट up10.jagranjosh.com साइट पर जाकर अपना रोल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं. जिसके बाद उन्हें यह रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा. हालांकि इसमें स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर फीड करना होगा. रिजल्ट निकलते ही उसका प्रिंट संभाल कर रख लें.Hindi News from India News Desk