Unnao Agra Expressway Accident: एक झपकी और 18 की मौत, डबल डेकर बस दूध के कंटेनर में घुसने से हुआ दर्दनाक हादसा
उन्नाव (एएनआई)। Unnao Agra Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर एक डबल डेकर स्लीपर बस के दूध के कंटेनर से टकरा जाने से 18 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक डबल डेकर स्लीपर बस बिहार के मोतिहारी से दिल्ली जा रही थी, तभी बेहटामुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उसने दूध के टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी। डबल डेकर बस का एक हिस्सा पूरी तरह साफ हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर बांगरमऊ के सर्किल ऑफिसर अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। यह घटना सुबह 5:15 बजे हुई। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसा बस ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुआ है। इसके साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि हादसा ओवरटेकिंग की वजह से हो सकता है।
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद उन्नाव में सड़क हादसे में जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री जी ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, उन्नाव जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत बेहद दुखद और हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। मैं भगवान श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। प्रारंभिक जांच के बाद उन्नाव के जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी ने पुष्टि की कि आज सुबह बिहार के मोतिहारी से आ रही एक निजी बस दूध के टैंकर से टकरा गई। दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई है। सीएम ने अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।