CBSE पेपर लीक: सोमवार या मंगलवार को घोषित हो सकती है री-एग्जाम की डेट
पैरेंट्स का दर्द समझ सकते हैं क्योंकि वह खुद एक पिता हैं
दिल्ली (प्रेट्र)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी कि सीबीएसई के पेपर लीक होने से हर कोई हैरान है। वहीं सीबीएसई ने कल पेपर लीक की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए 10वीं गणित और कक्षा 12वीं के अर्थशास्त्र विषय के पेपर दोबारा कराए जाने का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस भी सीबीएसई द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद से इस मामले की जांच में जुट गई है। ऐसे में आज पेपर लीक मामले पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दुख जताते हुए इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया है। उनका कहना है कि वे स्टूडेंट के साथ ही उनके माता-पिता का का दर्द अच्छे से समझ सकते हैं क्योंकि वह खुद एक पिता हैं।
पेपर लीक के इस मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
पेपर लीक के मामले को जानकर वह खुद रात भर नहीं सो सके। सीबीएसई आगामी सोमवार या मंगलवार को फिर से परीक्षा की तारीख घोषित करेगा। वहीं इस मामले में हो रही जांच को लेकर उनका कहना है कि पेपर लीक की घटना को अंजाम देने वालों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा। इसके लिए पुलिस अपना काम करने में जुटी है। उन्हें पूरा भरोसा है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने में कामयाब होगी क्योंकि एसएससी पेपर लीक के मामले में वह काफी एक्टिव रही है। इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले की आंतरिक जांच की है। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी कि सीबीएसई की कार्यप्रणाली की भी प्रशंसा की है।
अपराधियों को 'फूल प्रूफ' करार दिए जाने की कोशिश
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सीबीएसई ने अच्छी परीक्षा आयोजित कराने को लेकर अच्छा नाम कमाया है। शायद इसीलिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का कार्य उसे सौंपा गया था। इसके साथ ही उनका कहना है कि परीक्षा कोई भी हो सभी को उसे बिना किसी उल्लंघन के कराने का प्रयास करना चाहिए। हालांकि यह सच है कि आज कुछ लोग परीक्षाओं में धांधली करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इसलिए अपराधियों द्वारा पेश की गई नई चुनौतियों के साथ प्रणाली को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। इतना ही नहीं उन्हें 'फूल प्रूफ' करार दिया जाएगा।