केरल में राजनाथ सिंह बोले इतिहास में पहली बार आर्इ एेसी बाढ़, दी 100 करोड़ की फौरी मदद
कोचि (पीटीआई)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह कल बिगड़े हालातों व बाढ़ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण करने केरल पंहुचे। यहां के दो जिलों इडुक्की और एर्नाकुलम का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केरल के गंभीर हालाताें को देखते हुए 100 करोड़ रुपये की फौरी केंद्रीय सहायता राशि देने की घोषणा की है। राजनाथ सिंह ने कहा कि केरल इन दिनों बेहद बुरी बाढ़ की स्थितियों से गुजर रहा है। तेज बारिश और बाढ़ की वजह से यहां बड़े पैमाने पर खेतों, आधारभूत ढांचे जैसे सड़कों और बिजली व्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है।
केरल में इसके पहले कभी ऐसी बाढ़ नहीं देखी गई
केंद्रीय गृह मंत्री ने यह भी कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में केरल में इसके पहले कभी ऐसी बाढ़ नहीं देखी गई। इस दौरान उनके साथ केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन समेत राज्य सरकार के कई दूसरे बड़े राजनेता मौजूद थे। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से राजनाथ सिंह को एक ज्ञापन भी दिया गया है। इस ज्ञापन में राज्य के आधारभूत ढांचे को बहाल करने के राष्ट्रीय आपदा प्रबंध फंड से 1,220 करोड़ रुपये की सहायता राशि तत्काल मदद के लिए मांगी है। वहीं केंद्र सरकार से 8,316 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की है।
बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने कहर बरपा रखा है
बता दें कि बीते एक सप्ताह से केरल में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने कहर बरपा रखा है। केरल में पेरियार नदी और उसकी सहायक नदियों में इन दिनों जल उफान पर है। इससे इड्डुकी, मलापुरम, कोझिकोड, एर्नाकुलम और तिरुवनंतपुरम जैसे जिलों में 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। वहीं केरल के बिगड़े हालातों का जायजा लेने के लिए शासन और प्रशासन अलर्ट है। सेना, नौसेना, वायुसेना, तटरक्षक बल और एनडीआरएफ ने यहां पर कमान संभाल रखी है। बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है।