Union Budget 2023: जानें बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आज फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने संसद में देश का यूनियन बजट पेश किया। इस बीच फाइनेंस मिनिस्टर ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब से सालाना 7 लाख या उससे कम की आय पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा। वित्त मंत्री ने अपने बजटीय भाषण में पैन को राष्ट्रीय पहचान पत्र घोषित किया।
क्या हुआ सस्ताफाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बजट को पेश करते हुए बताया कि इलेक्ट्रिक वाहन, खिलौने, मोबाइल फोन, ऑटोमोबाइल, LED टीवी, कपड़ा, मोबाइल कैमरा लेंस, बायोगैस से जुड़ी चीजें, लिथियम सेल्स, साइकिल और हीरे के आभूषण सस्ते होंगे। माना जा रहा है कि मोबाइल फोन के सस्ते होने से देश के यूथ को काफी राहत मिलेगी।
ये हुआ महंगा
बजट को पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सिगरेट, शराब, छाता, विदेशी किचन चिमनी, प्रीमियम मोबाइल फोन, कैमरे के लेंस, सोना, इम्पोर्ट किए हुए चांदी के सामान और प्लैटिनम महंगा होगा। अपने भाषण में वित्त मंत्री ने आगे कहा कि, इन 9 सालों में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें से हटकर 5वें स्थान पर पहुंच गई है साथ ही युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष बनाने की भी बात कही गई।