Union Budget 2022 : केंद्रीय बजट 2022-2023 में वित्त मंत्री ने डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना के साथ पीएम ईविद्या के तहत देश में वन क्लास वन टीवी चैनल प्रोग्राम का ऐलान किया है। इससे कोविड से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अन्य कमजोर वर्गों के बच्चों को विशेष लाभ मिलेगा।


नई दिल्ली (पीटीआई / आईएएनएस)। Union Budget 2022 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में केंद्रीय बजट 2022-23 पेश कर दिया है। इस दाैरान उन्होंने देश में एक डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना और देश में वन क्लास, वन टीवी चैनल सिस्टम लागू करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कोविड -19 के दाैरान शैक्षणिक संस्थानों के बंद होने के कारण देश में बड़ी संख्या में बच्चों को नुकसान हुआ है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और अन्य कमजोर वर्गों के बच्चों की लगभग दो साल की औपचारिक शिक्षा प्रभावित हुई है।देश में वन क्लास, वन टीवी चैनल सिस्टम लागू होगा


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार औपचारिक शिक्षा के नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ऐसे में बच्चों को पूरक शिक्षा प्रदान करने के लिए देश में वन क्लास, वन टीवी चैनल सिस्टम लागू किया जाएगा। पीएम ईविद्या के तहत वन क्लास, वन टीवी चैनल कार्यक्रम को 12 से 200 टीवी चैनलों में विस्तार किया जाएगा।डिजिटल यूनिवर्सिटी हब एंड स्पोक मॉडल पर बनेगी

वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि यूनिवर्सिटी को हब एंड स्पोक मॉडल पर बनाया जाएगा। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि डिजिटल विश्वविद्यालय में शिक्षा विभिन्न भारतीय भाषाओं और आईसीटी प्रारूपों में उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं देश के सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक विश्वविद्यालय और संस्थान हब और स्पोक के नेटवर्क के रूप में सहयोग करेंगे।

Posted By: Shweta Mishra