Union Budget 2022 : बजट 2022-23 में इन चीजों पर हो सकता है फोकस
नई दिल्ली (पीटीआई)। Union Budget 2022 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चौथी बार केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। निर्मला सीतारमण पिछले साल की तरह ही इस साल का बजट भी पेपरलेस फॉर्मेट में पेश करेंगी। सीतारमण, जिन्होंने 2019 में अपने पहले बजट में चमड़े के ब्रीफकेस को चेंज कर दिया था। इसके अलावा दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के बजट में और भी कई खास बातें देखने को मिल सकती हैं।
कोविड खर्चभारत ने 16 जनवरी, 2021 को दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया था। इस वित्तीय वर्ष के साथ-साथ अगले में टीकाकरण पर होने वाला खर्च बजट में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला आंकड़ा होगा। चालू वित्त वर्ष के लिए वैक्सीन खर्च का बजट अनुमान 35,000 करोड़ रुपये था।
विनिवेश/निजीकरण
सरकार ने बजट में निर्धारित उच्च विनिवेश लक्ष्यों को शायद ही कभी पूरा किया हो। निजीकरण पर ध्यान देने और राजकोषीय सुदृढ़ीकरण और पूंजीगत व्यय को ध्यान में रखते हुए संख्या पर करीब से नजर रखी जाएगी।
चालू वित्त वर्ष के लिए सरकार का नियोजित पूंजीगत व्यय 5.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। सरकार को बुनियादी ढांचे के निर्माण पर जोर देना होगा और यह संख्या अगले वित्त वर्ष के लिए भी ध्यान में रहेगी।
कर राजस्व
सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 (अप्रैल-मार्च, 2022) के लिए कर संग्रह में 9.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 22.2 लाख करोड़ रुपये का बजट रखा है। अगले वित्त वर्ष में आर्थिक सर्वेक्षण में 8-8.5 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान लगाने के साथ, कर राजस्व में उछाल को भी करीब से देखा जाएगा।
31 मार्च को समाप्त चालू वित्त वर्ष में सरकार का सकल उधार बजट 12.05 लाख करोड़ रुपये था, जबकि शुद्ध उधारी 9.37 लाख करोड़ रुपये आंकी गई थी। सरकार अपने राजकोषीय घाटे को पूरा करने के लिए बाजार से उधार लेती है और उधार लेने की संख्या पर बाजार द्वारा नजर रखी जाएगी।