Union Budget 2020 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट पेश कर दिया है। इसपर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को और भी मजबूत करेगा।


नई दिल्ली (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत किए गए आम बजट की सराहना की और कहा कि यह बजट अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेगा। सीएम योगी ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस विकासोन्मुखी और किसान-समर्थक बजट के लिए बधाई देता हूं। यह बजट अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेगा।' बता दें कि सीतारमण ने आज अपना दूसरा केंद्रीय बजट पेश किया। इतिहास के सबसे लंबे केंद्रीय बजट भाषण में, सीतारमण ने टैक्स व्यवस्था, वित्त, कृषि, सिंचाई, जल, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, महिलाओं, डिजिटल कनेक्टिविटी जैसे अन्य विषयों पर बात की।Income Tax Slab 2020 : इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव, पांच से 7.5 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स आधाचुनाव प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे हैं सीएम योगी
बता दें कि सीएम योगी शनिवार को चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्ली के करावल नगर निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी अभियान रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि केवल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आतंकवाद और नक्सलियों के खतरे से सख्ती से निपटकर भारत के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा प्रदान कर सकती है।दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ये विरोध नागरिकता अधिनियम के खिलाफ नहीं हैं लेकिन यह दुनिया में भारत के बढ़ते कद और इस वृद्धि को रोकने के लिए है। वे इस तथ्य से हैरान हैं कि उनके पूर्वजों ने भारत को विभाजित किया था लेकिन अब देश एकजुट और महान हो गया है।' दिल्ली विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को होने वाला है और वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी।Budget 2020 Key Highlights : एक नजर में समझें आम आदमी को बजट से क्या-क्या मिला

Posted By: Mukul Kumar