Union Budget 2020 Halwa Ceremony: बजट पेश करने की तारीख 1 फरवरी नजदीक आती जा रही है। भारतीय संसद में बजट पेश होने से पहले वित्‍त मंत्रालय में हर साल हलवा सेरेमनी होती है। आइए जानते हैं कि ऐसा किसलिए किया जाता है और क्‍या है इसका इतिहास।


कानपुर। Union Budget 2020 Halwa Ceremony: बजट से जुड़े दस्‍तावेजों की छपाई शुरू होने से पहले हर साल हलवा सेरेमनी होती है। इस वर्ष भी बजट 2020 से पहले सोमवार 19 जनवरी को इसका आयोजन हुआ। इस मौके पर वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत वित्‍त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।कब होती है हलवा सेरेमनी
इस वर्ष केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किया जाना है। किसी भी वर्ष बजट पेश होने से पहले होने वाली यह सेरेमनी बजट से जुड़े दस्‍तावेजों की छपाई से पहले होती है। सेरेमनी वाले दिन एक बड़ी कढ़ाई में हलवा बनाया जाता व वित्‍त मंत्रालय के सभी कर्मचारियों में बांटा जाता है। इसके बाद बजट से जुड़े सभी अधिकारी व संबंधित कर्मचारी लोकसभा में वित्‍त मंत्री के बजट पेश करने तक अपने परिवार से कट जाते हैं। वे बजट के दिन तक फोन या किसी भी अन्‍य माध्‍यम से अपने परिवार के सदस्‍यों से संपर्क नहीं कर सकते हैं। ऐसा बजट प्रक्रिया की गोपनीयता बरकरार रखने व बजट पेश होने तक किसी भी जानकारी को लीक होने से रोकने के लिए किया जाता है। हलवा सेरेमनी एक तरह से उन लोगों के योगदान को भी रेखांकित करती है जो बजट बनने की प्रक्रिया में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।निर्मला सीतारमण का दूसरा बजटमोदी सरकार के साल 2019 में दोबारा सत्‍ता में आने के बाद से यह बतौर वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण का दूसरा बजट होगा। साल 2019 में 48 साल बाद किसी महिला ने बजट पेश किया था। इस बार के बजट से शहरी मिडिल क्‍लास से लेकर गांवों रह रहे किसानों तक को ढेरों उम्‍मीदें हैं। साथ ही उद्योग जगत भी टकटकी लगाए देख रहा है। हर किसी की आस है कि यह बजट अर्थव्‍यवस्‍था को गति देगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari