Union Budget 2020 : बजट पेश होने वाले दिन खुलेगा शेयर बाजार, शनिवार और रविवार को रहता है अवकाश
नई दिल्ली (पीटीआई)। Union Budget 2020 आम बजट पेश होने वाले दिन शनिवार 1 फरवरी को इस बार शेयर बाजार खुला रहेगा। बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज (बीएसई) ने अपने एक सर्कुलर में कहा कि बाजार में आम दिनों की तरह कारोबार होगा। आमतौर पर शेयर बाजारों में शनिवार और रविवार को अवकाश रहता है। हालांकि खास मौकों पर इस बाजार में कारोबार किया जाता है। 1 फरवरी शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आम बजट पेश करेंगीं।बीएसई ने जारी किया सर्कुलर
अपने सर्कुलर में बीएसई ने कहा कि शनिवार, 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए देश का आम बजट पेश होगा और इस मौके पर शेयर बाजार खुलेगा। इस दिन हर दिन की तरह सुबह 9 बजे से शाम 3.30 बजे तक कारोबार होगा। बाजार सूत्रों के मुताबिक, बाजार में शिरकत लेने वालों की गुजारिश पर यह फैसला लिया गया है। उनका मानना है कि बजट में बाजार को आगे बढ़ाने वाली कुछ घोषणाएं हो सकती हैं।2015 में भी खुला था बाजार
ध्यान रहे कि 2015 में भी 28 फरवरी को शनिवार के दिन शेयर बाजार कारोबार के लिए खोला गया था। उस समय देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली हुआ करते थे। उस समय उन्होंने ही संसद में बजट पेश किया था। बजट पेश करने के दौरान शेयर बाजार हमेशा खुला रहा है और सामान्य कारोबारी समय में ट्रेडिंग होती रही है। बजट पेश होने वाले दिन शेयर बाजार खुलने का सिलसिला 2001 से शुरू हुआ है जब से बजट पेश करने का समय शाम 5 बजे से बदल कर सुबह 11 बजे कर दिया गया था।