प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को संसद में आम बजट पेश होने के बाद राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए देश में 100 हवाई अड्डों का विकास महत्वपूर्ण होगा। वहीं उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह बजट किसानों की आय को दोगुना करने में मदद करेगा।


नई दिल्ली (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को आम बजट पेश करने के लिए बधाई दी। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, 'मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को इस दशक के पहले ऐसे बजट को पेश करने के लिए बधाई देता हूं, जिसमें कार्रवाई के साथ ही विजन भी है।' बजट में युवाओं के कौशल विकास पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत अब ग्लोबल वैल्यू चेन' का एक प्रमुख सदस्य बनने की ओर अग्रसर होगा। आधुनिक और न्यू इंडिया के विकास के लिए आवश्यक कौशल सेट को फोकस किया गया है।'रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार ने किए कई उपाय
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'बजट में घोषित नए रिफॉर्म अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाएंगे। देश में रोजगार को बढ़ाने के लिए सरकार ने बजट में कई उपायों की घोषणा की है।' इसके अलावा उन्होंने किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि बजट 2020 किसानों की आय को दोगुना करने में भी मदद करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट स्टार्टअप को बढ़ावा देकर देश में युवाओं को नई ऊर्जा देगा। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी नौकरियों के लिए अलग-अलग परीक्षा लेने के बजाय, राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी द्वारा सिर्फ एक ही ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी। Budget 2020 Key Highlights : एक नजर में समझें आम आदमी को बजट से क्या-क्या मिलापर्यटन से निवेश बढ़ने की उम्मीदपीएम मोदी ने कहा, 'बजट में, निर्यात बढ़ाने के लिए कई नई घोषणाएं की गईं हैं। इसके अलावा, हर जिले को निर्यात केंद्र बनाने के लिए कई योजनओं को तैयार किया गया है।' उन्होंने कहा कि देश में 100 हवाई अड्डों को विकसित करने का लक्ष्य देश के पर्यटन क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पर्यटन के माध्यम से निवेश के साथ रोजगार और ज्यादा आय की अधिक संभावना है।' वहीं, अपने संबोधन में रोजगार का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि रोजगार के मुख्य क्षेत्र कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्सटाइल और टेक्नोलॉजी हैं। रोजगार को बढ़ाने के लिए, इन चारों चीजों पर इस बजट में जोर दिया गया है।

Posted By: Mukul Kumar