Union Budget 2020 : बजट में जय जवान और जय किसान, जानें शिक्षा और स्वास्थ्य को कितना मिला
कानपुर। शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट लोकसभा में पेश कर दिया। बजट में सबसे ज्यादा आवंटन सेना के लिए किया गया है। बजट भाषण में वित्तमंत्री ने देश की सुरक्षा पर काफी जोर दिया था। बजट में मंत्रालय वार आवंटन से आप समझ सकते हैं कि सरकार की प्राथमिकता पर कौन से सेक्टर हैं।आवास, रेल, स्वास्थ्य और शिक्षा को कम आवंटन
बजट में आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय को सबसे कम आवंटन किया गया है। इस मंत्रालय के लिए बजट में 50,040 करोड़ रुपये का प्रावधान है। वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को 67,112 करोड़ रुपये का आवंटित करने का प्रावधान किया गया है। ध्यान रहे कि वित्त मंत्री ने बजट में स्वास्थ्य पर काफी जोर दिया था उन्होंने डाॅक्टरों की कमी पूरी करने के लिए देश के हर जिला अस्पताल को मेडिकल काॅलेज से जोड़ने की बात कही थी। रेल मंत्रालय को बजट में 72,216 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को 91,823 करोड़ रुपये और मानव संसाधन विकास मंत्रालय 99,312 करोड़ रुपये बजट में प्रावधान किया गया है।
बजट में वित्त मंत्री ने देश की सुरक्षा पर खासा जोर दिया था। उन्होंने संत तिरुवल्लुवर को कोट करते हुए कहा था कि पिनियनमै विलैविनपम सेल्वम विलैविनपम एमम अनियेनपा नतेव वेंधु' जिसका हिंदी में अर्थ होता है किसी भी देश के पांच आभूषण होते हैं, किसी महामारी या रोग से मुक्त, समृद्ध, उत्पादक कृषि, प्रसन्नता व सुदृढ़ रक्षा। इसी के अनुरूप उन्होंने बजट में देश की सुरक्षा से जुड़े दो मंत्रालयों को सबसे ज्यादा आवंटन किया गया है। रक्षा मंत्रालय को 4,71,378 करोड़ रुपये और गृह मंत्रालय को 1,67,250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके बाद देखा जाए तो सबसे ज्यादा कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय को 1,42,762 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसी कड़ी में ग्रामीण विकास मंत्रालय को 1,22,398 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय को बजट में 1,24,535 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है ताकि लोगों में खुशहाली आए।स्रोत : बजट 2020-2021