आम बजट 2018: इस बजट के बाद कितनी तेज चलेगी भारतीय रेल और उड़ेगा प्लेन, यहां पढ़ें
ये रहीं रेल बजट में खास चीजेंवित्त मंत्री अरुण जेटली ने रेल बजट का ऐलान करते हुए कहा कि रेलवे सरंक्षा के लिए 1.48 लाख करोड़ का बजट रखा गया है। इस दौरान रेलवे स्टेशनों को पहले से ज्यादा हाईटेक बनाने की घोषणा हुई है। बड़े स्तर पर मानव रहित फाटक खत्म होंगे। मेट्रो रेल को कई शहरों में बढ़ाया जाएगा। वहीं बुलेट ट्रेन के लिए यूनिवर्सिटी खोले जाने का ऐलान किया है।
भारत में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को भी तेजी से रन कराने की दिशा में काम किया जाएगा। इसके लिए वडोदरा में एक रेलवे यूनिवर्सिटी भी खोली जाएगी। बतादें कि इस साल रेलवे का बजट बढ़ाया गया है। बीते साल 2017-18 के बजट में भारतीय रेलवे के लिए करीब 1.31 लाख करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया था।