आम बजट 2018 : देश की रक्षा पर इतना होगा खर्च
बजट का बड़ा हिस्सा फिर भी नहीं हो पा रहा आधुनिकीकरणबजट का एक बड़ा हिस्सा आवंटित करने के बावजूद देश की रक्षा सेनाएं अपने आधुनिकीकरण के लिए तरस रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि सेना के आवंटन का एक बड़ा हिस्सा पेंशन और वेतन पर ही खर्च हो जाता है जिससे सेना के आधुनिकीकरण नहीं हो पा रहा है। इसलिए वे चीन का हवाला दे रहे हैं जो लगातार अपनी सैन्य संख्या में कटौती कर रहा है और अपनी सेनाओं को आधुनिक बनाने में जुटा हुआ है।