धोनी के सामने मिस्बाह कहीं नहीं टिकते: शोएब मलिक
धोनी और मिस्बाह की तुलना गलत
श्रीलंका में पाकिस्तान की हार और इंग्लैंड में भारतीय टीम की हार के बाद पाकिस्तानी कैप्टन और इंडियन कैप्टन धोनी के बीच तुलना का दौर शुरु हो गया है. लेकिन शोएब इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं. फॉर्मर पाकिस्तानी कैप्टन ने धोनी की कप्तानी पर उठे सवालों के बारे में पूछने पर कहा कि हर कैप्टन को एक बुरी सीरीज का सामना करना पड़ता है, लेकिन मैं किसी भी तरह इन दोनों की तुलना नहीं कर सकता. शोएब ने कहा कि धोनी और मिस्बाह दोनों अलग तरह के कैप्टन हैं. धोनी ने ICC के सभी बड़े टूर्नामेंट अपनी कप्तानी में जीते हैं और मिस्बाह ऐसा कुछ नहीं कर सके हैं, इसलिये मिस्बाह धोनी जैसे सफल कैप्टन के आगे नहीं टिकते हैं.
मैं खेलना चाहता हूं वर्ल्डकप
मलिक ने इसके साथ-साथ यह भी कहा कि मिस्बाह ऐ अच्छे कैप्टन थे और एक बैट्समैन के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को साल 2015 के वर्ल्डकप के लिये टीम के कैप्टन पर अंतिम डिसीजन लेने की जरूरत है. बोर्ड को यह सोचना चाहिये कि अब वर्ल्डकप के लिये किसे टीम की कमान सौंप जाये. बांग्लादेश में टी-20 वर्ल्डकप के बाद सेलेक्टर्स द्वारा किनारे किये गये मलिक हाल ही संपन्न कैरेबियन प्रीमियर लीग में टॉप प्लेयर बनकर सामने आये हैं. मलिक का कहना है कि मैं वर्ल्डकप में खेलना चाहता हूं. मैं कहना चाहता हूं कि सेलेक्टर जिसे भी चुनना चाहते हैं, उसका डिसीजन अभी कर ले ताकि वे प्लेयर अपनी तैयारी में जुट जायें.