अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी तारिक परवीन गिरफ्तार, मुंबई पुलिस कर रही पूछताछ
मुंबई (महाराष्ट्र) (एएनआई)। मुंबई क्राइम ब्रांच ने रविवार को यहां डोंगरी इलाके से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बेहद करीबी तारिक परवीन को गिरफ्तार किया। मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर संतोष रस्तोगी इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि दाऊद इब्राहिम के करीबी तारिक परवीन को डोंगरी से आज गिरफ्तार कर लिया गया। संतोष रस्तोगी का कहना है कि एक अन्य आरोपी से मिले इनपुट के आधार पर तारिक परवीन को जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार किया गया। जबरन वसूली मामले में पहले से गिरफ्तार एजाज यूसुफ लकड़ावाला ने पूछताछ में खुलासा किया था कि तारिक परवीन भी इसमें इनवाॅल्व है। मीडिया रिपोर्ट मुताबिक तारिक परवीन के तार छोटा शकील से भी जुड़े बताए जा रहे हैं।
एजाज लकड़ावाला ने लिया था तारिक परवीन का नामऐसे में मुंबई पुलिस के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई है। दाऊद इब्राहिम के साथी तारिक परवीन के अलावा, एजाज युसूफ लकड़ावाला और सलीम फर्नीचरवाला का नाम भी इस एफआईआर में शामिल है। एजाज युसूफ लकड़ावाला भी दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन का दाहिना हाथ था। हाल ही में क्राइम ब्रांच और जक्कनपुर थाने की पुलिस ने जाल बिछाकर मोस्टवांटेड गैंगस्टर और कभी दाऊद इब्राहिम के करीबी एजाज युसूफ लकड़ावाला को बिहार के मीठापुर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया था। लकड़ावाला के खिलाफ मर्डर और दंगों के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
दाऊद इब्राहिम छोटा राजन का रह चुका है दाहिना हाथआईनेक्स्ट पटना ब्यूरो के मुताबिक एजाज लकड़ावाला नब्बे के दशक में दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी और बाद में छोटा राजन का दाहिना हाथ रह चुका है। साल 2003 में लकड़ावाला पर दाऊद इब्राहिम के इशारे पर छोटा शकील ने चार शार्प शूटरों को बैंकाक भेजकर उसे खत्म करने की साजिश रची। लेकिन, लकड़ावाला चकमा देकर बच निकला था। एजाज के साउथ अफ्रीका भाग जाने की खबरें आई थी। 2004 में एजाज को कनाडा पुलिस ने ओटावा से गिरफ्तार किया था। कुछ दिनों बाद एजाज को जेल से रिहा कर दिया गया, तब से वो फरार था।