टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने 13 साल पहले आज ही के दिन अंडर-19 वर्ल्डकप जीता था। विराट की अगुआई में भारत की जूनियर टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा किया। उस जीत के बाद विराट की किस्मत बदल गई और वह आज टीम इंडिया ही नहीं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार हो गए।आइए जानें इतने सालों बाद विराट के साथ खेलने वाली अन्‍य खिलाड़ी अब कहां हैं....


1. विराट कोहलीअंडर 19 वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद विराट की किस्‍मत बदल गई, उन्‍हें टीम इंडिया में इंट्री मिली और अब वह भारत के सबसे दिग्‍गज बल्‍लेबाज बन चुके हैं। फिलहाल कोहली टीम इंडिया के कप्‍तान हैं और टीम को हर क्षेत्र में नंबर 1 बनाने में लगे हैं।3. अजितेश अर्गलबॉलर अजितेश भी पिछले दस सालों से टीम इंडिया में इंट्री का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि वह बड़ौदा रणजी टीम की तरफ से खेलते हैं लेकिन उन्‍हें घरेलू मैचों में भी ज्‍यादा मौका नहीं मिलता। Ind vs SA : साउथ अफ्रीका में कोहली ने खेली हैं 6 पारियां, और शतक लगाया सिर्फ एक5. मनीष पांडे


मनीष पांडे फिलहाल इंडिया ए टीम के कप्‍तान हैं और वह भारतीय टीम की तरफ से 22 वनडे खेल चुके जिसमें उनके नाम सिर्फ 432 रन दर्ज हैं। वहीं 15 टी-20 में उन्‍होंने 239 रन बनाए हैं। हालांकि फर्स्‍ट क्‍लॉस मैचों में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है। उन्‍होंने 84 मैचों में 5854 रन बनाए हैं।टीम इंडिया के खिलाड़ी आपस में कैसे लेते हैं मौज, सामने आई चैट7. प्रदीप सांगवान

दिल्‍ली रणजी टीम के खिलाड़ी प्रदीप सांगवान एक घरेलु क्रिकेट के बेहतरीन गेंदबाज हैं। लेकिन टीम इंडिया में डेब्‍यू का उन्‍हें आज भी इंतजार है। जब धोनी ने पिच बनाने वाले को दिए थे पैसे, Ind vs SA के बीच खेले गए 5 चर्चित टेस्‍ट मैच9. सिद्धार्थ कौलदाएं हाथ के गेंदबाज सिद्धार्थ की उम्र अब 26 साल है और वह पंजाब रणजी टीम की तरफ से खेलते हैं। 11. तन्‍मय श्रीवास्‍तव28 साल के तन्‍मय को भी अभी डेब्‍यू का इंतजार है। वह यूपी की रणजी टीम के खिलाड़ी हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari