यूएन में नौ देशों के नेताओं से सुषमा की मुलाकात, रणनीतिक साझेदारी पर हुई बात
यूनाइटेड नेशन्स (आईएएनएस)। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने द्विपक्षीय संबंधो को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र में नौ देशों के नेताओं से मुलाकात की और नेल्सन मंडेला पीस समिटी को भी संबोधित किया। उन्होंने सोमवार को अपने दिन की शुरुआत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आयोजित उच्च स्तरीय कार्यक्रम 'काउंटर-नारकोटिक्स' में भाग लेकर की, जहां वे सबसे आगे वाली रो में बैठीं थीं। अब भारत उन 129 देशों की सूची में शामिल हो गया है, जो दुनिया में नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।
बांग्लादेशी प्रधानमंत्री को दी बधाई
हालांकि यह औपचारिक बैठक नहीं थी लेकिन सुषमा ने संयुक्त राष्ट्र में आने पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को बधाई दी। सुषमा स्वराज ने ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, इक्वाडोर, कोलंबिया, मंगोलिया, नेपाल, मोरक्को, लिंचेंस्टीन और यूरोपीय संघ (ईयू) के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की। विदेश मंत्रियों के साथ बैठक के दौरान सुषमा ने उन देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधो को गहरा करने और रणनीतिक साझेदारी के साथ भारत में व्यापार बढ़ाने और निवेश करने पर बातचीत की। ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिज पायने के साथ सुषमा स्वराज की बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविेश कुमार ने ट्वीट किया, 'रणनीतिक साझेदारी गति पकड़ कर रही है!' दोनों देश अपने रणनीतिक संबंधों को मजबूत कर रहे हैं। इसी तरह नौ देशों के विदेश मंत्रियों से सुषमा ने रणनीतिक साझेदारी और द्विपक्षीय संबंधो को बढ़ावा देने पर बातचीत की।