पांच साल में बढ़ेगी ग्लोबल बेरोजगारी: सयुंक्त राष्ट्र
पांच सालों में बढ़ जाएगी बेरोजगारीअंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में बेरोजगारों की संख्या में तेज ग्रोथ होने वाली है. रिपोर्ट कहती है कि स्लो इकॉनोमिक ग्रोथ का असर ग्लोबल बेरोजगारी पर साफ दिखाई देखा. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के महानिदेशक गुई राइडर ने कहा, 'वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर सुस्त बनी हुई है और इसके स्पष्ट परिणाम दिखाई देंगे.’ इस रिपोर्ट के अनुसार 2019 में ग्लोबल लेवल पर बेरोजगारों की संख्या में 1.1 करोड़ बेरोजगार युवाओं की वृद्धि होने की संभावना है. बढ़ेगी युवा बेरोजगारों की संख्या
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की वर्ल्ड एंप्लॉयमेंट सोशल आउटलुक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 में वैश्विक स्तर पर बेरोजगारों की संख्या 21.1 करोड़ होगी. वहीं 2014 के आंकड़ों के अनुसार यह संख्या 20.1 करोड़ थी. इनमें 15 से 24 साल के युवाओं को काम की तलाश में देखा गया. इसके साथ ही इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यह संख्या वर्ष 2008 की ग्लोबल इकॉनोमिक क्राइसिस से पहले के आंकड़ों से 3.1 करोड़ ज्यादा है. इसके साथ ही महिलाओं को इस ट्रेंड से अनुपातहीन रूप से प्रभावित देखा गया था.
Hindi News from World News Desk