Umesh Yadav Birthday: काफी इंट्रेस्टिंग हैं भारतीय गेंदबाज की लव स्टोरी, देखें कपल की रोमांटिक तस्वीरें
कानपुर। भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव का जन्म 25 अक्टूबर 1987 को हुआ था। यादव को बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था, हालांकि जब उन्हें लगा कि क्रिकेट में उनका करियर नहीं बनेगा तो वह पुलिस की नौकरी की तलाश करने लगे मगर किस्मत को कुछ और मंजूर था। 2010 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाले उमेश यादव भारत की तरफ से अब तक 43 टेस्ट खेल चुके हैं। जिसमें उनके नाम 130 विकेट दर्ज हैं। वहीं वनडे की बात करें तो इस तूफानी गेंदबाज ने 75 मैच खेलकर 106 विकेट अपने नाम किए। हाल ही में खत्म हुई भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में उमेश ने शानदार गेंदबाजी की।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव टेस्ट हो या वनडे, भारतीय टीम की गेंदबाजी के मुख्य हथियार माने जाते हैं। पिछले सात सालों से इंटरनेशनल मैच खेल रहे उमेश ने लगातार अपनी गेंदबाजी को धारदार किया है। उमेश की निजी जिंदगी में झांके तो उनकी लव लाइफ भी कम रोचक नहीं है। उमेश और उनकी पत्नी तान्या की मुलाकात आईपीएल मैच के दौरान हुई थी। तान्या अपने एक दोस्त के साथ मैच देखने स्टेडियम आईं थी, वह दोस्त उमेश को भी जानता था। उसने तान्या को उमेश से मिलवाया और दोनों एक अच्छे दोस्त बन गए। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
साल 2013 में उमेश और तान्या की धूमधाम से शादी हो गई। तान्या बताती हैं कि उमेश बहुत संस्कारी हैं और वह जो कहती हैं, उसे वे बहुत ध्यान से सुनते हैं। अगर मैं जोर से बात करती हूं तो वो मजाक में टोक भी देता है। इसके अलावा तान्या एक बात से काफी परेशान रहती हैं। वो है उनकी लंबाई। उमेश काफी लंबे हैं जबकि तान्या की हाइट बहुत कम है।