Umesh Pal Murder Case : उमेश हत्याकांड का एक और आरोपी एनकाउंटर में ढेर
प्रयागराज (आईएएनएस)। Umesh Pal Murder : प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड का एक अन्य आरोपी सोमवार को प्रयागराज पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि कौंधियारा थाना क्षेत्र में पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई। उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या के तीन दिन बाद 27 फरवरी को पुलिस ने एक आरोपी को मार गिराया, जिसकी पहचान अरबाज के रूप में हुई है।
Umesh Pal murder case: Accused Vijay alias Usman killed in police encounter in PrayagrajRead @ANI Story | https://t.co/SddXSpVFeW#UmeshPalCase #Umeshpalmurdercase #policeencounter #UttarPradesh #Uttarpradeshpolice pic.twitter.com/UxzMgqxDeM — ANI Digital (@ani_digital)
अरबाज पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी
उमेश पाल 2005 के चर्चित राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह था और उसकी गवाही मामले के लिए महत्वपूर्ण थी। खबरों के मुताबिक, अरबाज समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी था। पुलिस ने कहा कि उमेश पाल की हत्या के वक्त कार अरबाज चला रहा था। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक को आरोपी बनाया गया है। हाल ही में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी। अतीक के दोनों बेटों को पुलिस हिरासत में रखा गया है।