ईरान में यूक्रेन का बोइंग विमान क्रैश, सभी 170 यात्रियों की मौत
तेहरान (एएफपी)। तेहरान के इमाम खुमैनी हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद तकनीकी समस्याओं के कारण कम से कम 170 यात्रियों को ले जाने वाला एक यूक्रेनी विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय मीडिया ने बताया कि सभी सवार लोग इस हादसे में मारे गए हैं। यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस से जुड़ा बोइंग 737 विमान हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया और आग की लपटों में फंस गया। अधिकारियों ने बताया कि आग इतनी भारी है कि वह बचाव नहीं कर सकते हैं, उनके पास 22 एंबुलेंस, चार बस एंबुलेंस और एक हेलिकॉप्टर है। वहीं, सिविल एविएशन आर्गेनाईजेशन के प्रवक्ता रजा जफरजादेह ने कहा कि फ्लाइट में कुल 170 यात्री सवार थे। बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त हुई फ्लाइट तेहरान से कीव जा रही थी। चमत्कार : 143 लोगों को ले जा रहा Boeing 737 विमान अमेरिका के नदी में हुआ क्रैश, सभी यात्री सुरक्षित
जानकारी जुटा रही है कंपनी
वहीं, बोइंग ने कहा कि कंपनी ईरान में विमान दुर्घटना वाली मीडिया रिपोर्टों को जानती है और इसको लेकर अधिक जानकारी जुटा रही है। इससे पहले मई में Boeing 737 विमान 143 लोगों को लेकर क्यूबा से उत्तरी फ्लोरिडा जा रहा था, इसी बीच एक रनवे पर उतरने के प्रयास में फिसलकर नदी में गिर गया। हालांकि, इस हादसे में किसी को भी गंभीर चोटे नहीं आईं और किसी की भी मौत नहीं हुई। नौसेना एयर स्टेशन के प्रवक्ता ने बताया कि बोइंग 737 विमान क्यूबा में स्थित नौसेना के ग्वांतानामो बे एयर स्टेशन से जैक्सनविले नेवल एयर स्टेशन में पहुंचा था लेकिन लैंडिंग के दौरान फिसलकर सेंट जॉन्स नदी में गिर गया। इस विमान में 136 यात्री और सात क्रू मेंबर सवार थे।